मानहानि मामला: आज एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े की ओर से एनसीपी नेता नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि मामले में दर्ज कराए गए मुकदमे पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। दरअसल, नवाब मलिक की ओर से समीर वानखेड़े और उनके धर्म व जाति को लेकर लगाए गए आरोपों के बाद ज्ञानदेव वानखेड़े ने मानहानि का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में नवाब मलिक आज ही एक और हलफनामा दाखिल करेंगे।
बुधवार को इस मामले में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नवाब मलिक के वकील से उन दस्तावेजों का सत्यापन कराने को कहा था, जो उन्होंने समीर वानखेड़े के खिलाफ कोर्ट में जमा किए थे। इसके बाद नवाब मलिक के वकील ने अतिरिक्त समय की मांग की थी, जिसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन कराकर आज कोर्ट में उसे जमा कराया जाएगा।
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की जाति और धर्म पर टिप्पणी की थी। इसी के बाद समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने मानहानि का केस दर्ज कराया था।
