मंथन: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने आज देश के कई राज्यों में कोयले की कमी के चलते गहराते बिजली संकट को देखते हुये पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कोयले की कमी से निपटने के लिए इंतजामों पर चर्चा की गई।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर. के सिंह ने दिल्ली में बिजली संकट पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जितनी बिजली की आवश्यकता है, उतनी बिजली की आपूर्ति हो रही है और होती रहेगी।
इस बैठक के बाद आरके सिंह ने कहा कि हमारे पास आज के दिन में कोयले का चार दिन से ज़्यादा का औसतन स्टॉक है, हमारे पास प्रतिदिन स्टॉक आता है। कल जितनी खपत हुई, उतना कोयले का स्टॉक आया।
उन्होंने कहा कि पहले की तरह कोयले का 17 दिन का स्टॉक नहीं है लेकिन 4 दिन का स्टॉक है। कोयले की ये स्थिति इसलिए है क्योंकि हमारी मांग बढ़ी है और हमने आयात कम किया है। हमें कोयले की उत्पादन क्षमता बढ़ानी है हम इसके लिए कार्रवाई कर रहे हैं।
