सौगात: दिवाली तक वाराणसी को एक और आयुर्वेदिक अस्पताल की सौगात मिलने वाली है। भद्रासी में 50 बेड के मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के बनने के बाद जल्द ही यहां मरीजों को सभी चिकित्सकीय सुविधाएं मिलने लगेगी। इस नए अस्पताल में स्त्री, प्रसूति रोग के साथ अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती भी की जाएगी। साथ ही पंचकर्म, क्षारसूत्र व योग के जरिए भी जटिल से जटिल बीमारियों का उपचार हो सकेगा।
मोहनसराय के पास भद्रासी में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत बनवाए गए इस अस्पताल में मरीजों को ओपीडी में परामर्श, जांच आदि के साथ ही भर्ती की भी सुविधा मिलेगी। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी भावना द्विवेदी ने बताया कि अस्पताल में सामान्य रोगों के साथ ही गठिया, पाइल्स, सर्वाइकल, सुगर जैसे रोगो के उपचार की भी व्यवस्था होगी।
यहां नेत्र रोगों का भी उपचार होगा। इसके साथ ही गठिया, सर्वाइकल, पाइल्स जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीज इस अस्पताल की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। भावना द्विवेदी ने बताया कि अस्पताल परिसर में एक योग कक्ष भी बनाया गया है। यहां तैनात होने वाले योग प्रशिक्षक लोगों को योग के जरिए निरोग रहने का हुनर सिखाएंगे। साथ ही कुछ रोगों का उपचार योग के जरिए भी किया जाएगा।
