International

BRICS Sherpas Meeting 2022: इस साल की पहली ब्रिक्स शेरपा बैठक चीन की अध्यक्षता में हुई संपन्न

BRICS Sherpas Meeting 2022: चीन की अध्यक्षता में वर्ष 2022 की ब्रिक्स शेरपाओं की पहली बैठक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई। 18-19 जनवरी को ऑनलाइन माध्यम से हुई इस बैठक के दौरान सदस्य देशों ने वर्ष 2021 में ब्रिक्स की अध्यक्षता को लेकर भारत को धन्यवाद दिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि ‘चीनी नेतृत्व में वर्ष 2022 की ब्रिक्स शेरपाओं की पहली बैठक में सालभर के कार्यक्रमों और प्राथमिकताओं को लेकर चर्चा की गई।’ उन्होंने कहा कि सदस्यों ने 2021 में ब्रिक्स की अध्यक्षता के लिए भारत को धन्यवाद दिया।

बागची ने कहा कि वे ब्रिक्स सहयोग की निरंतरता, आम सहमति और सुदृढ़ीकरण की आशा करते हैं। ब्रिक्स पांच उभरती हुई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का समूह है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top