Elections news

उपचुनाव: उपचुनावों में असम की पांच सीट में से तीन पर भाजपा की बढ़त, बंगाल में ममता का जलवा बरकरार

उपचुनाव: असम की गुसाईंगांव, भबानीपुर, तामुलपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर 30 अक्तूबर को उपचुनाव सम्पन्न कराए गए थे। यहां पर 73.77 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया था। वहीं असम की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव पर भी मतगणना शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में यहां की तीन सीटों पर भाजपा को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है तो दो सीटों पर यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी(लिबरल) आगे चल रही है।

पश्चिम बंगाल की खरदाह, शांतिपुर, दिनहाटा और गोसाबा विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था। यहां पर दिनहाटा व शांतिपुर से भाजपा के विधायकों ने अपनी लोकसभा सदस्यता बरकरार रखने के लिए इस्तीफा दे दिया था, जबकि खरदाह तथा गोसाबा से तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के निधन के बाद यह उपचुनाव कराए गए हैं।

पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनावों में ममता बनर्जी का जलवा बरकरार है। यहां की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top