एलएलबी 3 वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को सूचित किया जाता है कि जिन बच्चों की फीस जमा हो गई है और प्रवेश ले लिया है वे सभी छात्र-छात्राएं दिनांक 29 अक्टूबर 2021 तक लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर स्थित विधि संकाय आवश्यक दस्तावेजों के साथ जाकर अपना वेरिफिकेशन अवश्य करा लें। उन्हें यह भी अवगत कराया जाता है कि उनका ओरियंटेशन प्रोगाम 29 अक्टूबर से ही 11:00 बजे से प्रारंभ होगा शिक्षण कार्य 30 अक्टूबर 2021 से प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4:00 बजे तक होगा।
शिक्षण कार्य का टाइम टेबल कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है और उनके व्हाट्सएप नंबर या ईमेल नंबर पर भी टाइम टेबल भेजा जा रहा है। कृपया सभी छात्र टाइम टेबल के अनुसार अपने-अपने सेक्शन में पढ़ने के लिए उपस्थित रहे। शिक्षण कार्य ऑफलाइन मोड से ही होगा।