महराजगंज
सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर मीर निवासी सन्नी शर्मा, अमन, मुन्ना व अजय एक कार से सदर कोतवाली क्षेत्र के करमहा टोला भिखमपुर गांव में एक शादी समारोह में गए थे। मंगलवार की सुबह 11 बजे वे करमहा से अपने घर के लिए निकल लिए। अभी वे मुंडेरा कला स्थित बलिया नाला के पास पहुंचे थे कि पुल पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई और पुल बगल नीचे नाले में जा गिरी। घटना को देख आस पास के ग्रामीण व राहगीर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार नाला में गिरी कार उल्टी पड़ी हुई थी।
कार में सवार कुछ लोग मदद की गुहार लगाते हुए चिल्ला रहे थे। जिन्हें बचाने के लिए कुछ ग्रामीण नीचे नाले में उतर गए और कार सवार चारों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिए। मामूली रूप से घायल हुए चारों युवकों ने एक निजी चिकित्सक के यहां अपना उपचार कराया। जेल चौकी प्रभारी सूरज तिवारी ने बताया कि कार को निकलवाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है। एक बड़ा हादसा मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से टल गया।
——————-