सिंदुरिया
थाना क्षेत्र के ग्राम पतरेंगवा निवासी अजीत कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वह सिंदुरिया शिकारपुर मार्ग पर शराब भट्ठी के पास एक कमरा किराये पर लेकर रहते है जहां पर वह अपनी बोलेरो पिकअप खड़ी करते है, बुधवार की रात मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी पिकअप न. यूपी 56टी 6781को चुरा लिया है जिसकी तलाश हमने बिभिन्न जगहों पर किया लेकिन कुछ पता नही चला, थानाध्यक्ष को तहरीर देकर वाहन बरामद करने की मांग किया है.
एसओ अखिलेश वर्मा ने बताया है कि अजीत कुमार के तहरीर के आधार पर वाहन की गुमशुदगी दर्ज करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।