महराजगंज सिंदुरिया
त्योहार को देखते हुए सिंदुरिया पुलिस क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं। इसी क्रम में दो दिन पूर्व मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मिठौरा में एक व्यक्ति अवैध पटाखा रहा हुआ है। वह कहीं छुपाने के फिराक में है जिस क्रम में सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष मय हमराही मुखबिर खास के अनुसार चौराहे से आगे पहुंचा तो खड़े एक व्यक्ति को पकड़ लिया जिसने अपना नाम असरार आलम पुत्र वजीर आलम निवासी मिठौरा बाजार बताया। सामने रखी बोरिया खोलकर देखा गया तो सात बोरियों में छोटा अनार मिट्टी से निर्मित बिना बारुद।चार बोरी पटाखे के आकार पेपर निर्मित खोखा बिना बारुद।दो बोरी में बारुद 30 किलोग्राम जिसके सम्बन्ध में कागज मांगा गया तो कागज नहीं दिखा सका।और बताया कि कुछ समय पहले मंगवा कर घर रखा था जिसे अपने खेत में गोदाम में रखवाना चाह रहा था।जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।जिसकी जानकारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने दी।