सीडीएस बिपिन रावत: हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 सैन्य कर्मियों को आज अंतिम विदाई दी जाएगी। करीब साढ़े नौ बजे ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा। उनका शरीर बेस अस्पताल से बाहर लाया गया है।
ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में लाया गया है। सेना के अधिकारी उन्हें अंतिम विदाई दे रहे हैं।
ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अंतिम विदाई दी। इससे पहले एनएसए अजीत डोभाल ने भी बरार स्क्वायर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सीडीएस बिपिन रावत का आज करीब चार बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर साढ़े नौ बजे पंचतत्व में विलीन होंगे।