केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को अफगानिस्तान की स्थिति की जानकारी दी। पिछले सप्ताह तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने की पृष्ठभूमि में, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राजनीतिक दलों के नेताओं को उस देश के ताजा हालात के बारे में जानकारी दी। इस बैठक में जयशंकर के अलावा राज्यसभा के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तथा संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद थे।
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार सर्वदलीय बैठक में भारत ने अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति को गंभीर बताया। इस दौरान सरकार ने कहा कि भारत सरकार अफगानिस्तान के लोगों के साथ है। साथ ही कहा कि तालिबान दोहा में अपने किए गए बात पर कायम नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अफगानिस्तान में फंसे लोगों को बाहर निकालने की लगातार कोशिश कर रही है। सर्वदलीय बैठक में विदेश सचिव ने सभी को वहां के हालत के बारे में विस्तार से बताया।
