India

केंद्र सरकार: कांग्रेस का केंद्र पर एक और हमला, राहुल गांधी बोले- कौन है जो जन का धन ‘खाता’ जा रहा ?

केंद्र सरकार: सोमवार को केंद्र सरकार पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर निशाना साधा है। जन-धन खातों में पैसे ट्रांसफर करने में हुई कथित अनियमितताओं को लेकर सोमवार को मोदी सरकार पर तंज कसा।

राहुल गांधी ने कहा कि, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जन-धन खाताधारकों के अकाउंट से कुल 164 करोड़ रुपये की राशि काट ली। राहुल ने एक मीडिया रिपोर्ट भी साझा किया। इस रिपोर्ट में आईआईटी बॉम्बे की स्टडी का हवाला देते हुए यह दावा किया गया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा। राहुल ने ट्वीट किया, ‘कौन है जो जन का धन ‘खाता’ जा रहा है?’

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2017 से लेकर सितंबर 2020 तक स्टेट बैंक ने यूपीआई और रूपे कार्ड से हुई ट्रांजेक्शन के जरिए जन-धन खाताधारकों के अकाउंट में करीब 254 करोड़ रुपये इकट्ठे किए। इसके बाद बैंक ने हर खाताधारक के अकाउंट से इस दौरान 17.70 रुपये काटे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top