चेन्नई हाईकोर्ट: चेन्नई मे पिछली अन्नाद्रमुक सरकार ने जयललिता के निधन के बाद चेन्नई के पोएस गार्डन में पूर्व सीएम जयललिता के आवास वेद निलयम को स्मारक में बदलने का फैसला लिया था। लेकिन अब मद्रास उच्च न्यायालय ने चेन्नई के पोएस गार्डन में पूर्व सीएम जयललिता के आवास वेद निलयम को स्मारक में बदलने के फैसले को रद्द कर दिया है।
28 जनवरी 2021 को जयललिता के आवास वेद निलयम को सरकार द्वारा स्मारक में बदल दिया गया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने इसका एलान किया था। इस दिन आयोजित एक सादे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने एक पट्टिका का अनावरण करते हुए घोषणा की थी कि दिवंगत जयललिता के आवास को उनके स्मारक में परिवर्तित कर दिया गया है और इस संपत्ति की जिम्मेदारी राज्य सरकार के पास होगी।
