महराजगंज। पुलिस कार्यालय महराजगंज में सोमवार को आयोजित सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए मुख्य आरक्षी गौरी शंकर राम को माननीय पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मुख्य आरक्षी गौरी शंकर राम की निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पूरे सेवा-काल में पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एसपी महोदय ने उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और आगामी जीवन के लिए सुख, समृद्धि व अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएँ दीं।
मुख्य आरक्षी गौरी शंकर राम की अंतिम तैनाती थाना बृजमनगंज में रही। उन्होंने अपने 35 वर्ष 1 माह 20 दिवस की लंबी एवं आदर्श सेवा अवधि में जनपद गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज में अपनी सेवाएँ दीं और अपने कर्तव्य के प्रति सदैव समर्पित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने भी उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



