सुप्रीम कोर्ट की वायु प्रदूषण को लेकर टिप्पणी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आपात बैठक बुलाई। मीटिंग में जहरीली हवा पर काबू पाने के लिए प्रयासों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। दिल्ली के सरकारी ऑफिस के कर्मचारी एक हफ्ते के लिए वर्कफ्रॉम होम करेंगे। 14-17 नवंबर तक कंस्ट्रक्शन बंद रहेगा।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार ने शनिवार को कड़ा कदम उठाया है। दिल्ली में 1 हफ्ते के लिए स्कूल बंद होंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि सोमवार से दिल्ली में 1 हफ्ते के लिए स्कूल बंद रहेंगे, जबकि सरकारी दफ्तरों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे।
