मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लखीमपुर हिंसा मामले की तुलना हनुमानगढ़ में युवक की हत्या से करने पर भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है. सीएम ने साफ और कड़े शब्दों में कहा है कि राजस्थान में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की विजिट की जरूरत नहीं है. वे वहीं जाएंगे जहां विपक्ष की भूमिका की आवश्यकता है. राजस्थान में सरकार अच्छा काम कर रही है. अगर यहां आना है तो गृह मंत्री अमित शाह कर देखें कि सरकार किस तरह से तुरंत एक्शन लेती है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेताओं कि हनुमानगढ़ विजिट को भी बेवकूफी करार दिया. सीएम ने कहा राजस्थान में ऐसे पदाधिकारी बन गए हैं जो सोशल मीडिया और मीडिया में अपना एजेंडा चलाते हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लखीमपुर हिंसा मामले की तुलना हनुमानगढ़ में युवक की हत्या मामले से करने पर भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि हनुमानगढ़ की इस घटना की तुलना लखीमपुर से करने वाले भाजपा की यह लोग बेवकूफ हैं.
