चाइनील कंपनी रियलमी फेस्टीव डेज़ सेल शुरू हो गई है। सेल रियलमी के स्मार्टफोन से लेकर ईयरबड्स तक जैसे प्रोडक्ट को काफी अच्छी डील पर घर लाया जा सकता है। सेल का आखिरी दिन 8 नवंबर है। ग्राहक इस सेल में से किफायती फोन रियलमी 8 5जी को कम कीमत में खरीद सकते हैं।बता दें कि रियलमी 8 5जी तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। फोन के 4जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है।
इतना ही नहीं ग्राहक इस फोन पर मोबीक्वीक के तहत 350 रुपये का डिस्काउंट और फ्रीरिचार्ज के द्वारा 75 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। रियलमी 8 5जी में भी 6.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 एचझेउ का है। फोन में 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन दो कलर वेरिएंटजसपिरसोनिक ब्लाक और सुपरसोनि ब्ल्यू में आता है।