भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आज पहली पुष्यतिथि है। पूर्व राष्ट्रपति का निधन 31 अगस्त 2020 को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में हुआ था। यूपी के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ने कहा कि वरिष्ठ राजनेता, भारतीय राजनीति में कर्मठता, शुचिता एवं समर्पण की प्रतिमूर्ति, ‘भारत रत्न’, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र निर्माण हेतु आपके द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों को सदैव स्मरण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रणव 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति रहे भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी का 31 अगस्त को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। कांग्रेस और देश के दिग्गज नेता रहे, वे 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति रहे। इससे पहले वे छह दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे और उन्हें कांग्रेस का संकटमोचक माना जाता था। 2019 में उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा गया।
