उपचुनाव के परिणाम: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर कांग्रेस पार्टी ने उपचुनावों के परिणामों का उल्लेख करते हुए पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि अहंकार छोड़िए, तीनों कृषि कानूनों को वापल लीजिए और पेट्रोल और डीजल की लूट को तुरंत बंद करिए।
सुरजेवाला ने कहा, ‘तीन लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को दो पर हार मिली है। विधानसभा उपचुनावों में भाजपा उन अधिकतर सीटों पर हारी है जहां कांग्रेस से सीधा मुकाबला था। हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और महाराष्ट्र इसके प्रमाण हैं।’ कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट और तीनों विधानसभा (फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई) सीटों पर विजय हासिल की है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उपचुनावों में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं की सराहना की और उनसे ‘घृणा के खिलाफ’ बिना डर के काम करते रहने के लिए कहा। केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनावों के परिणाम जारी होने के बाद कहा, ‘कांग्रेस के लिए हर जीत हमारे कार्यकर्ताओं की जीत है।
