कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में बुखार से बच्चों सहित कई लोगों की मौत को लेकर गुरुवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए हैं।
उन्होंने ट्विटर पर एक खबर शेयर करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा व अन्य कई जगहों पर बुखार से बच्चों समेत 100 लोगों की मौत हो जाने की खबर बहुत ही चिंताजनक है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अब भी स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।