तंज: बुधवार को दो दिन के दौरे पर केरल पहुंचे कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। केरल के मुक्कम मुस्लिम अनाथालय की एक बिल्डिंग का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस सासंद ने कहा कि सरकार द्वारा फैलाए गए गुस्से का नतीजा अर्थव्यवस्था पर दिखाई दे रहा है। इस सरकार में बेरोजगारी और वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं।
केरल के कोझिकोड में राहुल गांधी ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में शासन कर रहे लोग देश में नफरत और गुस्सा फैला रहे हैं। वे देश को बांटने में लगे हुए हैं। बुधवार को उन्होंने कहा कि ये साफ है कि देश में राज्य कर रहे लोग नफरत फैला रहे है।
राहुल गांधी ने कहा कि नफरत का जबाव नफरत से देना इसका समाधान नहीं है। नफरत से लड़ने का एकमात्र तरीका प्यार और स्नेह है।