कोरोना विस्फोट: दुनिया में जानलेवा महामारी कोरोना वायरस के दो साल पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन इसका कहर फिर से बढ़ रहा हैl हालांकि पिछले दो सालों की में कोरोना की लहरों के उतार-चढ़ाव के बीच पांच ऐसे देश रहे हैं, जिन्होंने महामारी की सबसे बुरी मार झेली हैl भारत-अमेरिका समेत पांच ऐसे देश हैं, जहां कोरोना के दुनिया में कुल मामलों का 47 फीसदी केस मिले हैंl जबकि विश्व में कोविड-19 से कुल मौतों में से 44 फीसदी भी इन्हीं देशों में हुई हैंl
अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस समेत अन्य देशों में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है। ऐसा लग रहा है कि हालात पिछली लहर जैसी होने वाली है। ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1,29,471 मामले सामने आए हैं वहीं अमेरिका में साप्ताहिक संक्रमण में 57.7 फीसदी की वृद्धि देखी जा रही है। अमेरिका में 76 फीसदी लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए जा रहे हैं। फ्रांस में दैनिक 1,00,000 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं।
वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया में अब तक कोरोना वायरस के 28.19 करोड़ से ज्यादा केस मिल चुके हैं, इनमें से 13.34 करोड़ पांच देशों में मिले हैंl ये देश भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील और रूस हैंl दुनिया में कुल मौतों की बात करें तो अब तक 54.25 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैंl इनमें से करीब 24 लाख इन पांच देशों में ही हुई हैंl दुनिया में पांच देश ऐसे हैं, जहां कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा हो चुकी हैl इनमें सबसे बड़ी तबाही अमेरिका ने झेली है, जहां 5.3 करोड़ से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैंl भारत में यह संख्या 3.4 करोड़ से ज्यादा हैl