कोरोना का कहर: कोरोना वायरस ने देशभर में एक बार फिर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। रोजाना हजारों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। नए संक्रमितों का आंकड़ा रोजाना बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन देश में कोरोना संक्रमण को लेकर आज थोड़ी राहत की खबर जरूर आई है लेकिन मृतकों की संख्या ने चिंता बढ़ा दी है।
दरअसल, बीते 24 घंटे में सोमवार की तुलना में जहां 11 हजार मरीज कम आए हैं वहीं मृतकों की संख्या दोगुनी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 1.68लाख (1,68,063) नए मामले सामने आए हैं और 277 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को 1.79 लाख मामले सामने आए थे और 146 लोगों की मौत हुई थी।
सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि देश में सक्रिय मरीजों की संख्या आठ लाख (8,21,446) को पार कर गई है। वहीं वैक्सीनेशन का आंकड़ा 152 करोड़ को पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 10.64 फीसदी है। कोरोना की खतरनाक बढ़ती रफ्तार ने कई राज्य सरकारों की टेंशन बढ़ा दी है।
- कुल मामले: 3,58,75,790
- सक्रिय मामले: 8,21,446
- कुल रिकवरी: 3,45,70,131
- कुल मौतें: 4,84,213
- कुल वैक्सीनेशन: 1,52,89,70,294
