कोरोना का कहर: कोरोना वायरस ने देशभर में एक बार फिर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। रोजाना हजारों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। नए संक्रमितों का आंकड़ा रोजाना बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 82 हजार 970 ( 2,82,970 ) नए मामले आए, जो कि कल की तुलना में 44,952 अधिक है। इस दौरान 441 लोगों की मौत हुई है और एक लाख 88 हजार 157 लोग (1, 88,157) स्वस्थ भी हुए। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से राहत की खबर है जहां कि संक्रमण दर में 5.52 फीसदी की कमी आई है।
सक्रिय मामले: 18,31,000
कुल रिकवरी: 3,55,83,039
कुल मौतें: 4,87,202
कुल वैक्सीनेशन: 1,58,88,47,554
ओमिक्रोन के कुल मामले: 8,961
देश के कुछ राज्यों में भले ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई हो लेकिन कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से डराने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक सप्ताह के भीतर ही 250 फीसदी मामले बढ़ गए। विशेषज्ञों के अनुसार महानगर में जिस रफ्तार से कोरोना का प्रसार हो रहा है उससे लग रहा है कि यहां 25 जनवरी तीसरी लहर का पीक आ जाएगा।