दिल्ली मे कोरोना: देश के पांच सबसे अधिक संक्रमित राज्यों की बात करें तो इनमें महाराष्ट्र अब भी टॉप पर है, जहां कि बीते 24 घंटे में कुल 48,270 मरीज सामने आए हैं। दिल्ली मे बढ़ते कोरोना मामले काफी नियंत्रण मे हैं, दिल्ली सरकार का मानना है कि नई लहर से निपटने के लिए उठाए गए सख्त कदमों की वजह से दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। कोरोना के नए मामलों में तेजी से कमी आ रही है। वहीं, अस्पतालों में भर्ती होने वाले रोगियों की संख्या भी स्थिर है।
बीते 24 घंटे में दिल्ली में 12,306 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी दर 21.48 फीसदी रही। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि कोविड से एक दिन में 43 मौतों का जो आंकड़ा सामने आया है, वह पिछले कुछ दिनों की सभी मौतों को मिलाकर डेथ कमेटी ने जारी किया है। इन मौतों में से तीन लोगों की मौत सिर्फ कोरोना से हुई है, जबकि 40 मामलों में मरीज कोरोना के अलावा दूसरी किसी बीमारी से पीड़ित थे और उनकी मौत की मुख्य वजह वो अन्य बीमारियां ही रही।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले कुछ दिन से रोजाना नए मामले आने के बाद भी अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या स्थिर है। दिल्ली सरकार ने देश में सबसे पहले नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए सबसे कड़े कदम उठाए हैं, जिस वजह से अब दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। सत्येंद्र जैन के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने जांच की कीमत कम करने का निर्णय लिया है। सरकार सभी सावधानियां बरत रही है। उन्होंने अपील की है कि कोरोना से जुड़े नियमों का सभी पालन करें। सावधानी ही इसका असल बचाव है। घबराने की जरूरत नहीं है।
