लखनऊ में कोरोना: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने और सख्ती बढ़ा दी है। लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार से भी ज्यादा हो जाने पर प्रशासन ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जिला प्रशासन ने जिम और स्वीमिंग पूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, माल और सिनेमा को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने सभी से मास्क पहनने और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है।प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि जिले में बचाव एवं सुरक्षा विषयक मानकों व सुझावों के साथ-साथ कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जाए।
15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड टीकाकरण को और अधिक गतिशील बनाने के लिए अस्पतालों के अलावा अन्य स्थानों जैसे स्कूल और कॉलेजों का उपयोग किया जाए। जिले में रात्रिकालीन कर्फ्यू 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।
1– कक्षा 10 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान छह जनवरी से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।
2– रेस्टोरेंट, होटल के रेस्टोरेंट, फूड ज्वाइंट्स और सिनेमा हॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे। इनमें भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराया जाए।
3– धार्मिक संस्थाओं एवं धार्मिक स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित किया जाए।
4– शादी समारोहों एवं अन्य आयोजनों में खुले स्थानों पर ग्राउंड की 50 फीसदी क्षमता से अधिक अतिथियों को न बुलाया जाए।
