देश में कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामले और सक्रिय केस लगातार घट रहे हैं l देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस रफ्तार से घट रही है उससे लग रहा है कि कुछ ही दिनों में देश से कोरोना महामारी की समाप्ति हो जाएगी। इसके अलावा मृतकों की संख्या में भारी कमी आ गई है। देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। स्वास्थ्य
मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 1,233 मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 31 लोगों की मौत भी हुई और 1,876 लोग डिस्चार्ज हुए। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 14 हजार 704 सक्रिय मामले ही बचे हैं।
सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.24 करोड़ ( 4,24,87,410) हो गई है।
कुल मामले: 4,30,23,215
सक्रिय मामले: 14,704
कुल रिकवरी: 4,24,87,410
कुल मौतें: 5,21,101
कुल वैक्सीनेशन: 1,83,82,41,743