कोरोना अपडेट: देश में त्योहारों के मौसम के बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव दिख रहा है। त्योहारों के बीच कोरोना ने अपने पांव तेजी से पसारना शुरू कर दिया था, किसी दिन मामले बढ़ रहे हैं तो किसी रोज केस कम हो रहे हैं।
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले तीन दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में 14 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 144 लोगों की इस बीमारी से जान गई है। वहीं, 19 हजार 788 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राहत की बात है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। शनिवार को बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 150 से नीचे तक पहुंच गया है।
