देश में कोरोना: देश में आए दिन कोरोना तेजी से पैर पसारता जा रहा है। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों ने आम लोगों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। देश में कोरोना की स्थिति पिछले कुछ दिनों में बिगड़ी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश से केरल तक देश के 28 जिलों को कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से रेड जोन घोषित किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,582 नए मामले सामने आए हैं l वहीं, बीते एक दिन में कोरोना से 4 लोगो की मौत हुआ है l केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड के सक्रिय मामले बढ़कर 44,513 हो गए हैं l
जानिए 12 दिनों में कोरोना की रफ्तार
दिनांक नए केस
1 जून 2745
2 जून 3712
3 जून 4041
4 जून 3962
5 जून 4270
6 जून 4518
7 जून 3741
8 जून 5233
9 जून 7240
10 जून 7584
11 जुन 8,329
12 जून 8,582