देश में कोरोना: देश में त्योहारों के मौसम के बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव दिख रहा है। त्त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। कुछ दिन बाद धनतेरस, दीपावली और छठ जैसे महापर्व भी नजदीक आ जाएंगे। कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में फिर से कमी दर्ज की गई है। बीते दो दिन से लगातार यह मामले बढ़ रहे थे लेकिन पिछले एक दिन में मरीजों की संख्या 16 हजार से नीचे आई है। हालांकि इस बीच संक्रमण से मरने वालों की संख्या में 50 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
भारत में कोरोनावायरस केसों में एक बार फिर उछाल दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 16 हजार 326 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन पहले आए कुल केस से 3.42 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा 666 लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि, सुकून की बात यह है कि इस वक्त देश में एक्टिव केसों की संख्या दो लाख से नीचे बनी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक दिन में कोरोना वायरस के 15,786 नए मामले सामने आए हैं और 231 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच 18641 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। वहीं बीते बृहस्पतिवार और बुधवार को नए मामलों में 40 फीसदी तक उछाल दर्ज किया गया था।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक दिन में 13.24 लाख सैंपल की जांच हुई है जिनमें 1.19 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 1.31 फीसदी मिली है। इनके अलावा कोरोना की रिकवरी दर 98.15 से बढ़कर 98.16 फीसदी तक पहुंच गई है और सक्रिय मामलों की दर अब कम होकर 0.51 फीसदी पर आई है जो मार्च 2020 से लेकर अब तक सबसे बेहतर स्थिति है।
