कोरोना टीकाकरण: युवाओं को कोरोना महामारी से सुरक्षा प्रदान करने लिए केंद्र सरकार के एलान के मुताबिक, सोमवार को देशभर में 15-18 आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरू हो गया। भारत में वैक्सिनेशन अभियान के तहत देश में आज करीब एक करोड़ लोगों को टीके की डोज लगी। इनमें 40 लाख से ज्यादा डोज लेने वालों में तो किशोर ही शामिल रहे।
इस बीच रात 11 बजे तक राज्यों की ओर से जो डेटा जारी किया गया है, उसमें सामने आया है कि पहले दिन बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाने में गुजरात सबसे आगे रहा। यहां पहले ही दिन 4.94 लाख बच्चों को वैक्सीन की डोज लगी। गुजरात सरकार ने अगले सात दिनों में 15-18 आयु वर्ग के 36 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है।
किशोरों के टीकाकरण में उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर रहा। यहां पहले ही दिन करीब 1.50 लाख बच्चों को टीका लगा। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज ही बच्चों के अस्पतालों का दौरा किया था और किशोरों के आगे आकर टीका लगवाने पर संतुष्टि जाहिर की थी। अधिकारियों के मुताबिक, अकेले नोएडा में पहले दिन तीन हजार बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगी।
एक जनवरी को रजिस्ट्रेशन खुलने के बाद से सोमवार रात 8.30 बजे तक कोविन पोर्टल पर 51 लाख युवाओं ने कोविड-19 टीके लिए पंजीकरण करवाया है। केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, इस आयु वर्ग के युवाओं का टीकाकरण अगले एक से दो महीने में पूरा हो जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने टीकाकरण अभियान में किशोरों के बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने पर खुशी जताई और उन्हें बधाई दी।