कोरोना का कहर: भारत में कोरोना का कहर शुरू हो गया है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने कई राज्य सरकारों की टेंशन बढ़ा दी है। मुंबई और दिल्ली में कोरोना के मामले खतरनाक तरीके से बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन दो महानगरों में एक ही दिन में केस दोगुने हो गए।
ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण के साथ एक बार फिर से कोरोना का खतरा भी मंडराने लगा है। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 16,746 नए मामले सामने आए। यह गुरुवार के मुकाबले तीन हजार ज्यादा मामले हैं। वहीं इससे पहले बुधवार को भी चार हजार से ज्यादा संक्रमित बढ़े थे।
देश में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91,361 पहुंच गई है तो दूसरी तरफ ओमिक्रॉन से भी लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र में शादी समारोह में होने वाली भीड़ पर प्रतिबंध लगाया गया है। अब सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
कोरोना और ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों- महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश ने रात का कर्फ्यू लगा दिया है और कोविड प्रोटोकॉल के नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।