वोटों की गिनती जारी: पश्चिम बंगाल में भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए काफी अहम है। पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। तीनों सीटों में भवानीपुर एक हाई प्रोफाइल सीट है जहां टीएमसी की सुप्रीमो ममता बनर्जी का मुकाबला भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल और सीपीएम के श्रीजीव विश्वास से है।
आज के परिणाम से साफ हो जाएगा कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पद के लिए बनी रहेंगी या नहीं। बता दें कि भवानीपुर के अलावा बंगाल के समसेरगंज और जंगीपुर में हुए उपचुनाव के परिणाम भी आएंगे।
भवानीपुर सीट पर सीएम ममता अब 12,435 वोटों से भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल से आगे हो गई हैं। इस बढ़त के बाद ममता बनर्जी के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल बना हुआ है l
