ब्यूरो चीफ राज पाण्डे की रिपोर्ट
महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र के गणेशपुर में स्थित आधारशिला वृद्धा आश्रम में आज छोटी दीपावली के अवसर पर वृद्धजनो को किया गया सम्मानित। भूमिका एजुकेशनल वेलफेयर मेडिकल रिसर्च ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ कमल उपाध्याय ने आधार शिला वृद्ध आश्रम फरेंदा में किया कम्बल तथा मिष्ठान वितरण मनाई वृद्ध माता पिता के साथ दीपावली पर्व इस शुभ अवसर पर फरेंदा क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे का भी सानिध्य मिला ।
आपको बताते चलें कि डॉ कमल उपाध्याय हाल ही में अभी एक न्यूज चैनल का भी संचालन कर रहे है और जनपद महराजगंज के सभी सम्मानित जनता को दीपावली पर्व का एक बहुत ही अच्छा उपहार भी दिया है आपके महराजगंज जनपद में पहला रेडियो स्टेशन जो उनके कर कमलों द्वारा किया गया है जल्द ही उनके द्वारा ये महराजगंज की जनता को उपहार देंगे लगातार समाज के साथ जनता से और समाजसेवी होने का भी कर्तव्य भी पूरा कर रहे हैं।
ट्रस्ट की विशेषता क्या है जानिए
आय दिन समाज मे हो रहे है किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय हो रहा है तो उसे शाशन प्रशासन से मदद और इंसाफ दिलाने का काम करती है,समाज मे समाजिक सेवा करना और कोरोना लॉकडौन में भी ये ट्र्स्ट काफी हद तक लोगो का मदद की उनके भोजन से लेकर स्वास्थ्य तक बेहतर सेवा भी उपलब्ध कराई जब ये जानकारी न्यूज़ टीम को पता चली तो इसे भी हम जनता को बताना चाहते है और इस ट्रस्ट का उद्देश्य समाजसेवा करना ही है आज डॉ कमल उपाध्याय ने इसे भी आज साबित कर दिया ।जब उनसे पूछा गया कि आपके मन मे कैसे आया है कि हमे वृद्धा आश्रम में दीपावली मनाने के लिए आपके मन मे कहा से ख्याल आया।
तो उनका जवाब यही था कि हमारे और हमारे भूमिका एजुकेशनल वेलफेयर मेडिकल रिसर्च ट्रस्ट का भी उद्देश्य ही यही है कि समाज मे हर प्रकार के लोगो के साथ हम कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े रहे और फरेंदा स्थित गनेशपुर आधारशिला वृद्ध आश्रम में उन्होंने दीपावली पर्व आज वृद्धावस्था में लाचार और ठंड का मौसम भी आ रहा है इश्लिये कम्बल के साथ साथ मिठाई खिलाकर दीपावली मनाया हमने और हमारा ट्रस्ट ऐसे कार्य करने के लिए ही बना है। इस अवसर पर एरा न्यूज़ इण्डिया न्यूज़ चैनल के ब्यूरो चीफ राज पांडेय के साथ समाज सेवी कम्मो एवं समस्त ट्रस्ट के सभी कर्मचारी भी रहे उपस्थित रहे।