रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानी 31 अगस्त को लखनऊ का दौरा करेंगे बता दें कि राजनाथ सिंह स्मार्ट लखनऊ के तहत राजधानी को 1710 करोड़ लागत की परियोजना की यूपी को सौगात देंगे। इसके अलवा रक्षा मंत्री 180 विकास की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। हालांकि परियोजनाओं में चौक फ्लाईओवर और किसान पथ का लोकार्पण सबसे अहम है। रक्षामंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,डिप्टी सीएम केशव मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और वित्त मंत्री सुरेश खना भी मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम चौक स्टेडियम मल्टीलेवल पार्किंग के पास 12 बजे से शुरू होगा।
राजनाथ सिंह के कार्यक्रमों कि बात करें तो लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल दिवंगत कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को आज बीजेपी श्रद्धांजलि देगी। जिसका आयोजन राजधानी मे ही किया गया है।