India

दिल्ली: आधुनिक सुविधाओं से लैस दिल्ली चिड़ियाघर को जल्द मिलेगा नया अस्पताल, वन्यजीवों को मिल सकेगा बेहतर इलाज

दिल्ली: आधुनिक सुविधाओं से लैस दिल्ली चिड़ियाघर को जल्द ही नया अस्पताल मिलेगा। नए अस्पताल को बड़ा बनाने के साथ अत्याधुनिक उपकरणों को शामिल किया जाएगा। साथ ही डॉक्टरों की विशेष टीम भी मौजूद रहेगी। इस अस्पताल के बनने से वन्यजीवों को भी बेहतर इलाज मिल सकेगा। अस्पताल के लिए एक निजी क्षेत्र की कंपनी भूमिका निभा रही है, जिसके अधिकारी पहले ही यहां सर्वे कर रिपोर्ट जमा कर चुके हैं।

हालांकि, डॉक्टरों की यह नई टीम एजेंसी की ओर से रखी जाएगी, जिनके वेतन का भुगतान कंपनी की ओर से किया जाएगा। चिड़ियाघर की डॉक्टरों की टीम भी अस्पताल में मौजूद रहेगी। वन्यजीवों की देखभाल के लिए चिड़ियाघर में खुद का अस्पताल है। कुछ समय पहले ही यहां नए डॉक्टरों की तैनाती की गई है।

एक अधिकारी का कहना है कि चिड़ियाघर परिसर में एक रेस्क्यू सेंटर का भी निर्माण होना है। इसमें बाहर से आने वाले वन्यजीवों का इलाज किया जाएगा। हालांकि, इसके लिए प्रस्ताव लंबित है और अधिकारियों का मंजूरी मिलने का इंतजार है। एक अधिकारी के मुताबिक, चिड़ियाघर में बने पुराने अस्पताल को तोड़ा जा सकता है। इस स्थान पर नया अस्पताल बनने का प्रस्ताव है। पुराना अस्पताल 1960 में बनाया गया था। तब से अब तक इसी अस्पताल में ही वन्यजीवों का इलाज किया जाता रहा है।

Most Popular

To Top