राजधानी की आबो-हवा मंगलवार को भी काफी खराब श्रेणी में ही है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान अनुसंधान प्रणाली ने जानकारी दी है कि आज भी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 है, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है। अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक वायु की क्वालिटी यही रहने वाली है। दिल्ली की आबोहवा को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें उच्चतम न्यायालय ने जमकर दिल्ली सरकार को इस मुद्दे पर लताड़ लगाई।
बता दें कि कोर्ट ने सरकार से कहा कि आपने जो हलफनामा यहां पेश किया है, उसमें सारा दोष किसानों पर मढ़ दिया है ऐसा लग रहा है कि आप इस मुद्दे से बचकर निकलना चाहते हैं, जबकि यह बहुत ही गंभीर मसला है। तो वहीं सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को भी गैर-जरूरी निर्माण, परिवहन और बिजली संयंत्रों को रोकने जैसे उपायों पर निर्णय लेने के लिए मंगलवार की शाम एक आपातकालीन बैठक बुलाने का निर्देश दिया है।