मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महाराजगंज: मिठौरा ब्लाक परिसर मे वृहस्पतिवार को ग्राम प्रधानों ने प्रदर्शन कर सिन्दुरिया थानाध्यक्ष ने एक मामले मे पैरवी करने गये ग्राम प्रधान को खरी खोटी सुनाते हुए थाने पर बैठा लिया। इसकी जानकारी जब अन्य ग्राम प्रधानों को हुयी तो आक्रशित होकर प्रदर्शन किया।
यह मामला बुधवार रात को पडरीखुर्द से मोहनापुर मे बारात आयी थी जिसमें मारपीट हो गयीं। जिसमें पैरवी करने पडरीखुर्द के गांव प्रधान उदय भान आये।
इसी बीच किसी मामले मे थानाध्यक्ष ने एक महिला को अपशब्द कहते हुए धक्का दिया जिससे वह गिर गयीं। इसी बिच किसी का फोन उदयभान प्रधान पर आता हैं और वह बात करने लगे। थानाध्यक्ष ने समझा की मेरी बीडीओ बनाया जा रहा हैं। जिससे थानाध्यक्ष महोदय आक्रोश मे आकर प्रधान पर अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए। काफी देर तक थाने मे बैठाये रहे। बाद मे उच्चअधिकारी के निर्देश पर प्रधान को छोडा़ ।
जिससे प्रधान मधुबनी पिन्टू गुप्ता, मान सिहं, नागेंद्र कुमार, उदयभान, दिनेशचन्द यादव, सत्येन्द्र गौतम ,वीरू शर्मा, नेकहा की दो दिन के अन्दर नहीं हटाया गया तो ग्राम प्रधान संघ आन्दोलन करेगा।
थानाध्यक्ष रामकृष्ण यादव का कहना हैं प्रधान द्वारा लगाया गया आरोप निराधार हैं।
