लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है। लखनऊ में रविवार को 21 नए मामले सामने आए। अचानक से केस बढ़ने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। इसमें सभी मामले शहरी क्षेत्र के हैं। बारिश बाद से डेंगू केस बढ़ना शुरू हुए है। जिन इलाके से मरीज मिल रहे हैं वहां पर एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। वहीं सरकारी व निजी अस्पतालों में करीब डेंगू के 50 मरीजों का इलाज चल रहा है। राहत की बात यह है कि अभी तक डेंगू से किसी भी मरीज की जान नहीं गई।

जानकारी के अनुसार 24 घंटे में पाए गए मरीजों की जनवरी से लेकर अब तक की यह सबसे ज्यादा संख्या है। जनवरी से अगस्त तक 103 मामले ही डेंगू के पाए गए थे। सितंबर के 22 दिनों में ही 181 मरीज पाए जा चुके हैं। वहीं, 50 से अधिक मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

स्वास्थ्य विभाग के रिकाॅर्ड के मुताबिक, जनवरी से सितंबर तक जिले में डेंगू के कुल 284 मामले रिपोर्ट हुए। वहीं बीते 24 घंटे में 21 नए मरीज मिले हैं। यह आंकड़ा इस साल का सबसे अधिक रहा है। इससे विभाग में खलबली मची है। अफसरों का कहना है एक हफ्ते पहले तक कम मामले सामने आ रहे थे मगर अब मरीजों की तादाद बढ़ी है। अधिकांश नए मामले आलमबाग, इंदिरानगर, गोमतीनगर एक्सटेंशन, गोसाईंगंज, मॉल और चिनहट क्षेत्रों के हैं।

आपको बता दें कि बारिश के मौसम और उमस जैसी स्थिति ने लोगों को मौसमी बीमारी से जकड़ना शुरू कर दिया है। इसी बीच डेंगू भी अपने पांव पसार रहा है। आपकी जरा सी लापरवाही आपको रोगी बना सकती है। इसलिए सावधानी और सतर्कता बरतना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *