महराजगंज: महराजगंज नगर में आज जिले के नगर चौकी से सटे ही फरेंदा की तरफ से आ रही एक कार जिस पर अध्यक्ष कामगार प्रकोष्ठ ब्रज क्षेत्र लिखा हुआ है ने बहुत ही तेज गति में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े दो युवकों को टक्कर मार कर खुद गाड़ी डिवाइडर के पार हो गई।
मौके पर स्थानीय पुलिस तुरंत पहुंच गई और गाड़ी में सवार दोनो युवकों के पास एक रायफल भी मिला। दोनो युवक नशे में धुत थे पुलिस ने रायफल और दोनो युवकों को अपने कब्जे मेंं लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीणा ने बताया कि उपरोक्त लोगों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही कर रही है।