वाराणसी: पीएम काशीवासियों को 10 से 15 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं। प्रशासनिक अमला पीएम के आगमन की तैयारी में जुटा हुआ है। वाराणसी में पीएम मोदी का यह दौरा 17 से 22 अक्तूबर के बीच हो सकता है। इसके मद्देनजर अधिकारी रोडमैप बनाने में जुट गए हैं। इसके पूर्व 26 सितंबर को पीएम वर्चुअली बाबतपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगे।
जानकारों के अनुसार प्रधानमंत्री परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही बाबा विश्वनाथ व कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन भी कर सकते हैं। परियोजनाओं की लिस्ट में सिगरा स्थित स्टेडियम, नमो घाट, शंकर नेत्र अस्पताल समेत कई परियोजनाओं को शामिल किया जाएगा। पीएम मोदी इस दौरान सिगरा स्थित स्टेडियम का लोकार्पण भी करेंगे। उनके आगमन के पूर्व की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है। पीएम आगमन का रोडमैप बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार के आला अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की।
इधर श्री कांची कामकोटि मेडिकल ट्रस्ट की ओर से पीएम को आमंत्रण भेजा गया है। उनका कार्यक्रम 20 अक्तूबर को है। अभी पीएमओ से कोई सूचना नहीं है। न ही तारीख तय है। अक्तूबर के तीसरे सप्ताह में कार्यक्रम तय माना जा रहा है।