लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में तीन अक्तूबर को किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में आरोपी आशीष मिश्र को डेंगू हो गया है। उसकी एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
शनिवार को पूछताछ के दौरान ही आशीष मिश्र की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनकी जांच करवाई गई। बढ़े शुगर लेवल की वजह से पूछताछ के दौरान ही देर शाम करीब आठ बजे आशीष मिश्र मोनू क्राइम ब्रांच में ही गिर गए और उनकी हालत बिगड़ गई थी। फौरन पुलिस ने उनकी सेहत की जांच करवाई और रात 10 बजे के करीब रिमांड से एक दिन पहले ही जिला जेल में दाखिल करवा दिया।
जेल अस्पताल में उनका इलाज किया गया और डेंगू के लक्षण दिखने पर एलाइजा का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया। अगले दिन रविवार को सुबह दस बजे के करीब जिला अस्पताल से स्वास्थ्य टीम जिला जेल पहुंची और आशीष मिश्र के स्वास्थ्य की जांच की। इसके बाद करीब 12 बजे आशीष को जिला अस्पताल के सेफ हाउस में भर्ती कराया गया। उधर, आशीष मिश्र के वकील अवधेश सिंह ने भी अपनी तबीयत खराब बताई है। वह भी लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
