Politics

यूपी: लखनऊ के ऐशबाग में ईद पर अखिलेश यादव के साथ दिखे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सपा अध्यक्ष ने पीएम पर कसा तंज

लखनऊ :आज पूरे देशभर में ईद बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है, इसी क्रम में लखनऊ के ऐशबाग में ईदगाह कमेटी द्वारा ईद-उल-फितर के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था l
इस कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा वहां उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरीके से हम लोग मिलकर रह रहे हैं। आने वाले समय में भी हम लोग भाईचारे को बढ़ाने का काम करें, यही हमारे देश की पहचान है।

अखिलेश यादव ने कार्यक्रम के बाद महंगाई को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि डेटा और सस्ता नेट देने से भूखे लोगों का पेट नहीं भरता है। सस्ता डेटा के साथ पेट्रोल-डीजल और आटा भी होना चाहिए।

अखिलेश यादव ने कहा, “ईद का त्यौहार ऐसा है कि लोग एक दूसरे से गले मिलते हैं। यह त्यौहार खुशी का है, बातचीत का है, आपसी भाईचारे का है। इसलिए जहां भी दंगे हुए हैं मैं उसकी निंदा करता हूं क्योंकि दंगे से समाज का नुकसान होता है। बांटो और राज करो की नीति अंग्रेजों द्वारा अपनाई गई थी। लेकिन अंग्रेज तो चले गए लेकिन वह इस सिद्धांत को छोड़ गए। इस सिद्धांत को भारतीय जनता पार्टी अपनाई हुई है।”

Most Popular

To Top