डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी 300 से अधिक सीटें जीतेगी और सरकार बनाएंगी। मौर्य ने कहा कि चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में ही लड़े जाएंगे और वे ही बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। इस दौरान उन्होंने बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ पूरी ईमानदारी से देश और प्रदेश के विकास का काम किया है।
बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में बोलते हुए कहा कि प्रदेश में जब-जब सपा, बसपा की सरकार बनती है गुंडागर्दी एवं भ्रटाचार बढ़ता है। लोगों की जमीन, दुकान और मकानों पर कब्जा होता है। बीजेपी की सरकार में सुशासन के साथ प्रदेश का विकास होता है। गांव, गरीब और किसानों की तरक्की होती है। विकास के साथ लोगों के जीवन स्तर में सुधार होता है। जब देश में गरीब का बेटा पीएम बनता है तो गरीबों के घर बनते हैं। हर घर में शौचालय बनता है। गरीबों को गैस के चूल्हे मिलते हैं। गरीबों को निःशुल्क राशन मिलता है।
