लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी दीपावली और छठ आदि त्योहारों के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक डॉ. देवेंद्र चौहान ने प्रदेश में पुलिस को मुस्तैदी से काम करने और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख बाजारों और खासकर सर्राफा बाजारों में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ाने के साथ ही पिकेट आदि पर पुलिस की तैनाती करने को कहा है।

डीजीपी ने भीड़ वाले इलाकों के आसपास यूपी-112 के वाहनों की तैनाती करने के साथ ही सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने बृहस्पतिवार को सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों और पुलिस कमिश्नरों को दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने, शहर व कस्बों में गठित शांति समितियों के साथ बैठक करने, पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संयोजकों के साथ समन्वय करने समेत कई निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि कहीं पर पटाखों की अवैध बिक्री नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एसडीएम, सीओ और थाना प्रभारी व अग्निशमन विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से लाइसेंसी पटाखा निर्माताओं के भंडार गृहों की जांच करें और लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

डॉ. चौहान ने खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए असामाजिक और अवांछनीय तत्वों की कड़ी निगरानी करने को कहा है।डीजीपी ने संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा आदि की मदद से नजर रखने, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पेट्रोल पंप, बाजार, मॉल आदि स्थानों पर पुलिस बल का पुख्ता इंजताम करने और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में नियमित पैदल गश्त करने के भी निर्देश दिए हैं।