Maharajganj

डीआईजी ने सैल्युटिंग बेस का लोकार्पण किया, मिशन शक्ति 5.0 को दी नई दिशा

महराजगंज, 14 अक्टूबर 2025  महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत सोमवार को गोरखपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक एस. चन्नप्पा ने जनपद महराजगंज में व्यापक निरीक्षण और जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन महराजगंज में नव निर्मित “सैल्युटिंग बेस” का लोकार्पण कर अनुशासन, समर्पण और गौरव का संदेश दिया।पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना सहित वरिष्ठ अधिकारीगण की उपस्थिति में डीआईजी ने कहा कि सैल्युटिंग बेस केवल एक निर्माण नहीं बल्कि यह पुलिस बल के सम्मान और अनुशासन की परंपरा का प्रतीक है। यह अधिकारियों और कर्मियों में कर्तव्यनिष्ठा और गौरव की भावना को मजबूत करेगा।लोकार्पण के बाद डीआईजी ने थाना पुरंदरपुर तथा फरेन्दा स्थित मिशन शक्ति केंद्र का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने शिकायत निस्तारण प्रणाली, एंटी रोमियो स्क्वाड की सक्रियता और मिशन शक्ति संचालन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि धनतेरस, दीपावली और डाला छठ पर कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।पुलिस गोष्ठी में डीआईजी ने अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारियों को अवैध शराब, मादक पदार्थ, पशु तस्करी और लव जिहाद जैसी गतिविधियों पर सख्त रोक लगाने के आदेश दिए। साथ ही हत्या, लूट, दुष्कर्म, दहेज हत्या और चोरी जैसे अपराधों के शीघ्र निस्तारण पर बल दिया। महिला सुरक्षा के मद्देनज़र उन्होंने महिला हेल्पडेस्क, 1090, 112, 108 तथा UPCOP जैसी सेवाओं को जन-जागरूकता के प्रमुख माध्यम बनाने को कहा।मिशन शक्ति कार्यक्रम के दौरान डीआईजी और एसपी महराजगंज ने ग्रामीण महिलाओं से संवाद कर उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने मातृवंदना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर, आत्मरक्षा प्रशिक्षण और स्वावलंबन कैंप जैसी योजनाओं को महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने वाली बताया। महिलाओं को आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई ताकि वे सीधे लाभ प्राप्त कर सकें।डीआईजी चन्नप्पा ने परेड ग्राउंड पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों का निरीक्षण कर उन्हें अनुशासन, ईमानदारी और जनसेवा के मूल मंत्र को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण ही उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव है।त्योहारों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए डीआईजी और एसपी ने नगर तिराहा महराजगंज में पैदल गश्त की। उन्होंने पटाखों के भंडारण को सुरक्षित रखने और दुकानों की नियमित जांच के निर्देश दिए। छठ पूजा के 874 स्थलों पर लाइटिंग, गोताखोरों और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया।कार्यक्रम का समापन एक संकल्प सभा के रूप में हुआ, जहां सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और महिलाओं ने मिशन शक्ति अभियान तथा महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति अटूट निष्ठा का संकल्प लिया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top