महराजगंज। शासन के निर्देश पर शुक्रवार को जनपद महराजगंज में ब्लैकआउट माकड्रिल का आयोजन किया गया। इस माकड्रिल के माध्यम से युद्ध जैसी आपात परिस्थितियों से निपटने की प्रशासनिक तैयारियों को परखा गया। शाम छह बजे दस मिनट के लिए पूरे जिले में ब्लैकआउट कर हवाई हमले की चेतावनी वाला सायरन बजाया गया।
सायरन बजते ही नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का अभ्यास कराया गया, जबकि विभिन्न विभागों द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों की माकड्रिल के जरिए अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया गया। यह माकड्रिल पुलिस लाइन महराजगंज में आयोजित की गई, जिसमें जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर सहित पुलिस, अग्निशमन, चिकित्सा विभाग एवं सिविल डिफेंस के अधिकारी-कर्मचारी और स्वयंसेवक मौजूद रहे।
अभ्यास के दौरान आपदा प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं और विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करने का अभ्यास कराया गया। माकड्रिल के तहत पुलिस कंट्रोल रूम से अस्पताल में आग लगने की सूचना प्रसारित की गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया।
इसके बाद सिविल डिफेंस टीम द्वारा मरीजों और घायलों को सुरक्षित तरीके से अस्पताल पहुंचाने का अभ्यास किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस माकड्रिल का मुख्य उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में त्वरित, समन्वित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना है। उन्होंने आमजन से अपील की कि इस तरह की माकड्रिल के दौरान घबराने की आवश्यकता नहीं है।
गौरतलब है कि शासन के आदेश पर शुक्रवार को प्रदेश के सभी जनपदों में एक साथ ब्लैकआउट माकड्रिल आयोजित की गई, ताकि नागरिकों को युद्धकालीन सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया जा सके और प्रशासनिक तैयारियों को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।

