महराजगंज: आगामी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025* को नकल-रहित, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महराजगंज और पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने शुक्रवार को जनपद के प्रमुख विद्यालय परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने *राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महराजगंज, जयपुरिया इंटर कॉलेज फरेंदा* और *लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज फरेंदा* जैसे प्रमुख परीक्षा केंद्रों पर की गई तैयारियों का गहन अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं जैसे पर्याप्त बैठने की व्यवस्था, जल व विद्युत आपूर्ति, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली और साफ-सफाई की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए और परीक्षार्थियों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया जाए।
वहीं, पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से केंद्रों के आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया और संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा अवधि में संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या बाहरी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ताकि अभ्यर्थी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में परीक्षा दे सकें।








