महाराजगंज 1 नवंबर को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन की तैयारियों में जिले के सारे विभाग जुटे हैं, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम के क्रम में जिला अस्पताल का निरीक्षण और जिला अस्पताल में फल वितरण का भी कार्यक्रम है, इसलिए आज जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जिले के आला अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया! जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड, मेटरनिटी वार्ड सर्जिकल वार्ड से लेकर जनरल वार्ड का भी निरीक्षण किया! पाई गई खामियों के लिए जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ ए के राय को तुरंत सही कराने का दिशानिर्देश भी जिलाधिकारी महोदय ने दिया! निरीक्षण के क्रम में एक महिला जिस की बच्ची जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थी , उसे हो रही असुविधा से महिला ने सीधे जिलाधिकारी से अवगत कराया गरीब महिला की बात को संज्ञान में लेते हुए तुरंत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ ए के राय को उसकी समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया! जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के साथ निरीक्षण के वक्त जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता ,अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा मुख्य विकास अधिकारी, गौरव सिंह सेगरवाल के अलावा कई विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे.
