कोई भी त्योहार हो बिना मिठाई के अधूरा है. खुशियों और रोशनी का त्योहार दिवाली मनाया जा रहा है. इस मौके पर मिठाईयों की बात न हो ये कैसे हो सकता है. धनतेरस से शुरू हुआ ये पर्व भाई दूज तक चलेगा और हर दिन बिना मिठाई के अधूरा है. उत्तर प्रदेश के खान-पान का जायका देश में तो क्या विदेश में भी मशहूर है.
मोतीचूर के लड्डू, पिस्ता बर्फी, काजू कतली, पिस्ता लड्डू, बादाम लड्डू, अंजीर रोल, काजू केसर, गुलाब लड्डू, बूंदी के लड्डू, और भी न जाने कितनी ही स्वादिष्ट मिठाइयां हैं जिनका नाम लिखना यहां पर काफी नहीं है. यूपी की राजधानी लखनऊ, कानपुर और वाराणसी अपने खाने और मिठाई के लिए फेमस हैं.
